सबसे पहले दोस्तो हम आपका स्वागत करते है अपने इस ब्लॉग में ।आपके के लिए ही हमने ये वेबसाइट बनाई है और आज के इस पोस्ट में हम।आपको लोन ऐप के बारे में बताएंगे की किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।अक्सर लोग लोन लेने से पहले कुछ बातो का ध्यान नहीं देते जिससे उनको बाद में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।जैसे की पिछले साल हमने देखा को ऐसी फर्जी लोन ऐप की बाढ़ आ गई थी प्लेस्टोर में जो लोगो के डाटा का गलत उपयोग करते थे।जैसे कॉन्टैक्ट लिस्ट को हैक करके सारे नंबर में कॉल करके वसूली करते थे।इसलिए हम नही चाहते कभी आप के साथ कभी ऐसा हो। इसलिए हमने आपके लिए ये वेबसाइट बनाई है।इस वेबसाइट के द्वारा न केवल हम आपको instant Loan app को लेकर अवेयर करेंगे बल्कि कुछ ऐसे तरीके भी बताएंगे जिससे आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते हो वो भी बिना ज्यादा पैसे लगाए।चलिए अब बात करते है वो जरूरी बात जो की लोन लेने से पहले ध्यान में रखना चाहिए जिसको अगर आप मानेंगे तो लोन ऐप कभी भी गलत नहीं कर पाएंगे।

लोन ऐप का आरबीआई से अप्रूव है या नहीं

दोस्तो अक्सर देखा गया है की पैसे की बहुत जरूरत होने पे लोग ज्यादातर लोन ऐप्स की ना तो एनबीएफसी देखते है और न ही ये देख पाते की ये लोन ऐप्स ने अपनी एनबीएफसी बताई है वो आरबीआई से अप्रूव्ड है की नही।अगर आपको कभी इमरजेंसी पड़ जाए लोन की तो ये जरूर पता कर ले की उसकी एनबीएफसी और आरबीआई के अप्रूवल है या नही आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि डायरेक्ट आप एनबीएफसी को कैसे चेक कर सकते है कि ये आरबीआई की वेबसाइट में है या नहीं।दोस्तो मैं आपको नीचे एक लिंक दे रहा हु जो की आरबीआई की वेबसाइट की है उस लिंक में क्लिक करके सीधे आप आरबीआई की वेबसाइट में पहुंच जायेंगे साथ में चेक भी कर पाएंगे की लोन ऐप्स आरबीआई से रजिस्टर्ड है भी की नही।क्लिक करे यहा एनबीएफसी को देखने के लिए – View NBFC

लोन ऐप्स की ब्याजदर,समयावधि, प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानें

सबसे जरूरी बात एनबीएफसी के पता करने के बाद आपको उस लोन ऐप्स की ब्याज दरों, समयावधि और प्रोसेसिंग फीस कितनी है जान लेना चाहिए क्योंकि सभी लोन ऐप्स का एक जैसा सब नही होता है जो लोन ऐप्स आपको इमरजेंसी में लोन देती है वो आप से बहुत ही ज्यादा ब्याय दर वसूलती है और जो लम्बे समय के लिए देती है वो बहुत ही सारी चीजों को देखते है पहले जैसे की सिबिल स्कोर,और इनकम प्रूफ , लोकेशन ये सब अगर अच्छा मिलता है लोन ऐप्स को तो वो आपको कम ब्याज का लोन लम्बे समयावधि के लिए दे सकते है लेकिन इनकी ब्याज दर बैंकों से ज्यादा होगी क्योंकि इनका कोई ऑफलाइन पेपरवर्क नही होता है।जबकि बैंक के बहुत चक्कर कटाने पड़ते है इसी वजह से लोग बैंक जाने की वजह इन लोन ऐप से लोन लेना अच्छा समझते है। लेकिन इन लोन ऐप्स में कुछ अच्छी भी लोन ऐप्स है जो की अगर आप ऐसी ऐप के बारे में जानना चाहते है तो यह क्लिक करे –View loan app इन लोन ऐप के ब्याज दर 24% सेे 190% तक होती हैै और समयावधि 62 Days से 24 महीनेे तक हो सकता

लोन ऐप की रिव्यूज और सही रेटिंग कैसे देखें

ऐसा हमेशा देखा गया है की जब भी कोई लोन ऐप्स आती है प्लेस्टोर में तो उनके 10 हजार तक की रेटिंग और रिव्यू पूरी तरह से खरीदी गई होती है जिससे आने वाले नए यूजर्स भ्रमित हो जाते है और लोन लेने की गलती करते है ऐसी बहुत सारी प्लेस्टोर में ऐप्स है जो प्रोसेसिंग फीस के नाम में पैसे ले लेती है और वादा करती है प्रोसेसिंग फीस जमा करने के बाद पूरा पैसा आपके अकाउंट में डाल दिया जायेगा लेकिन ऐसा किसी के साथ नही होता और लोग ऐसी लोन ऐप के शिकार हो जाते हैं।जब भी आप किसी लोन ऐप्स से लोन ले तो पहले उस ऐप्स के क्रिटिकल रिव्यूज चेक करे उसमे ज्यादा सच्चाई मिलेगी लोन ऐप्स के बारे में आपको और आज के समय में लोन ऐप्स के डाउनलोड चेक करना भी बहुत जरूरी है।क्युकी ज्यादा डाउनलोड मतलब की ज्यादा लोगो ने पसंद किया होगा या फिर ज्यादा लोगो ने लिया होगा ।प्लेस्टोर में ऐसी बहुत लोन ऐप मिल जाएगी जिनके 1 करोड़ से ज्यादा के डाउनलोड है और वो एनबीएफसी से भी रजिस्टर्ड है।जिनकी रेटिंग्स भी 4 स्टार प्लस है।

अगर आप किसी लोन ऐप्स से परेशान है तो

दोस्तों अगर आपको कोई लोन ऐप्स परेशान कर रही है तो उसका नाम और कारण हमे जरूर बताएं कॉमेंट करके । जिस लोन ऐप्स के ज्यादा नाम होगा उस पे हम वीडियो और पोस्ट लिखेंगे तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं उस ऐप का नाम और उससे जुड़ी हुई परेशानी भी

6 thoughts on “Instant Loan App से लोन लेते समय ये जरूरी ध्यान रखें”
  1. I rupee contact pe call kar raha hay,jab richa holding ne usko hata diya,tab vi call aa raha hay,kaya karu?

  2. Money cash se bar baar msg aa rhe h what’s app or .. dhamki de rhe h .. police ne aadhar card pan card or ban statement ko jana krwane ki . Jb maine or mere family ne maney cash se koi loan nhi liya.msg aa rhe h but jb hum call krte h attend nhi krte h na hi reply krte h

  3. Sir few days ago i needed money i took loan but sir i didn’t get 1 rupee then i deleted app but after 15 days i got whatsapp msg showing amount above 8000 and otp also Didn’t come then what is the affair of 8000, I did a lot of calls on his number, no answer, then I also mailed but no action I am in a lot of trouble, how can I pay without taking

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x