Kissht App ka loan nahi chukaye to kya ho sakta hai : अगर आपने भी Kissht लोन ऐप से लोन लिया है अक्सर आपके मन में एक सवाल रहता है की अगर हम किश्त लोन ऐप का भुगतान न करे तो क्या हो सकता है अगर आप भी ये जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पड़े सारी चीजे क्लियर हो जाएगी

Kissht ka loan nahi chukaya to kya hoga
Kissht ka loan nahi bhara to kya hoga

kissht Loan App का लोन ना चुकाने से क्या होगा?

दोस्तो अगर आप किश्त का लोन समय से नही चुकाते है तो सबसे पहले तो आपका cibil score खराब कर दिया जाता है और अगर आपका लोन एक से 2 महीने तक नहीं चुकाया जाता है तो आपके घर रिकवरी एजेंट आ सकते है होम विजिट के लिए उसके अलावा ये लोन कंपनी कुछ भी नही कर सकती है आपका बिलकुल भी टेंशन न ले इन लोन कम्पनी से क्योंकि ये company आपको unsecured लोन देती है

क्या kissht ऐप आपके ऊपर कोर्ट केस या पुलिस कर सकता है?

  • सबसे पहले रही बात कोर्ट केस की तो ऐसा कुछ नही होता है हां लेकिन आपको कोर्ट केस के नाम पे डराया जरूर जा सकता है की लोन चूकाओ नही तो कोर्ट आना होगा
  • Kissht जैसे लोन ऐप और पुलिस का दूर दूर तक कोई लेना देना नही होता है पुलिस आपके ऊपर तभी कार्यवाही करेंगी जब कोर्ट के तरफ से ऑर्डर मिलेगा

क्या kissht का लोन नहीं चुकाया तो NPA हो सकता है लोन

सबसे पहले तो ये जाने की एनपीए होता क्या है npa का मतलब है Non Performerming Asset ये तब होता है जब आपने लोन को 3 महीने से ज्यादा समय तक चुकाया नहीं होता है । इसलिए आप ये हमेशा याद रखे की लोन चुकाने में 3 महीने से ज्यादा का गैप न करे इससे सिबिल खराब हो सकता है

जानें Kreditbee लोन ऐप का लोन न चुकाए तो क्या होगा

3 thoughts on “Kissht Loan Not Paid : Kissht App का लोन नहीं चुकाया तो?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x