Koko loan app की लगातार शिकायत दर्ज़ हो रही है जब हमने जानना चाहा इसके पीछे की वजह क्या है क्यों लोग इस लोन ऐप से परेशान है तो इनकी ऐसी सच्चाई पता लगी जो दिल दहला देने वाली है जिसको देख कर भविष्य में आप लोन लेने का सोचेंगे भी नहीं और जानने क्या ऐसी लोन ऐप से लोन लेना सही रहेगा और भी बहुत सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेंगे बाकी आपको किसी भी लोन ऐप के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा तो कमेंट करें

Koko loan app harassment
  • Koko loan app का असली समयावधि?
  • Koko loan app क्या रजिस्टर्ड है ?
  • Koko loan app क्या करता है ?
  • Koko loan app क्या आपका डाटा हैक करता है ?
  • Koko loan की शिकायत कहा दर्ज कराए ?

Koko Loan app : Basic Features

  • Koko loan app के 1लाख से ज्यादा डाउनलोड है
  • Koko loan app के 4.4 स्टार की रेटिंग है जिसमे से ज्यादातर paid hai
  • Koko cash loan app को 18 हजार से ज्यादा लोग रिव्यूज दे चुके है जिसमे ज्यादातर paid है
  • कोको लोन दावा करती है की ये आपको 20 हजार तक लोन दे सकते है
  • कोको लोन दावा करती है की ये आपको 3 महीने से 6 महीने का लोन देगी लेकिन देती है केवल 7 दिन का
  • कोको लोन प्रोसेसिंग फीस और ब्याज के नाम पे 40% से 50% अमाउंट काट के बैंक में डालते है

क्या koko loan app NBFC, रजिस्टर्ड है ?

  • दोस्तों हमारे टीम ने जब प्लेस्टोर में रिसर्च की तब पता लगा कि इस लोन ऐप की कोई एनबीएफसी नही है
  • Koko loan app की ना ही कोई रजिस्टर्ड कंपनी है
  • ऑफिस एड्रेस की बात करे तो ये New Delhi में है
  • अगर आपने इस कंपनी से लोन लिया है तो अग्रीमेंट लेटर की डिमांड करना

Koko loan app की शिकायत का कारण ?

  • सबसे बड़ी शिकायत लोगो की इस लोन ऐप से है की ये केवल 7 दिन का लोन देती है लेकिन 6 वे दिन से कॉल करना शुरू कर देते है
  • इनके रिकवरी एजेंट बहुत ही गंदे तरीके से बात करते है और जलील करते है और कस्टमर के कॉन्टैक्ट में कॉल लगा कर बेज्जती करते है
  • बहुत बार लोगों की ये शिकायत आई है की ये लोन ऐप पेमेंट लेने के बाद भी कॉल करके परेशान करते है
  • KOKO LOAN के अमाउंट की बात करे तो ये लगभग 50% से ज्यादा चार्जेस के नाम में ले लिए जाते है

क्या Koko loan app आपका डाटा हैक करती है ?

  • दोस्तों हर 7 दिन का लोन देने वाली लोन कंपनी आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट और कॉल logs को हैक कर लेती है तो ये भी इनमे से एक है
  • बहुत सारी ऐसी कंपनी भी पाई गई है 7 दिन की जो आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड को बेचते है लेकिन ये ऐप ऐसा करती है या नही इसकी पुष्टि हम नही करते है
  • बिना फोन की सारी परमिशन लिए बिना ये लोन ऐप आपको लोन देती ही नही है

Koko loan app की शिकायत कहा दर्ज कराए ?

  • साइबरक्राईम डिपार्टमेंट में आप कोको लोन ऐप की शिकायत दर्ज कर सकते है
  • नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी इन लोन ऐप शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं
  • आरबीआई के द्वारा एक सचेत पोर्टल बनाया गया हैं उसमे भी आप शिकायत दर्ज कर सकते है

लोन ऐप की शिकायत करने का वीडियो देखे क्लिक करे

100% NBFC , लोन ऐप से लोन लेने के लिए क्लिक करे

One thought on “Koko loan app : Fully Exposed, 7 Days loan app”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x