दोस्तों अक्सर सभी के मन में ये प्रश्न आता है की अगर हम पर्सनल लोन ना चुका पाएं तो क्या होगा इसमें मेरा 4 साल का अनुभव है मैने भी कई सारी लोन ऐप से लोन लिया है लेकिन बहुत सारी ऐप का अभी भी मैंने लोन नहीं चुकाया है तो इसलिए आज का ये पोस्ट जिसमे हम बताएंगे कि अगर personal loan na chukaye to kya hoga , ज्यादा से ज्यादा क्या हो सकता है ये जानेंगे
Table of Contents
Credit Score यानी सिबिल में पड़ेगा खराब प्रभाव
अगर आप किसी पर्सनल लोन ऐप या कंपनी का समय से भुगतान नहीं कर पाते तो सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर को कम कर दिया जायेगा जोकि क्रेडिट स्कोर एक नंबर होता है 300 से 900 के बीच ये नंबर जितना कम होगा आपका सिबिल स्कोर उतना ही कम होगा इसलिए आज के समय ज्यादातर लोन देने वाली कंपनी या बैंक क्रेडिट स्कोर को ज्यादा महत्व देते है इसलिए आप को समय से पर्सनल लोन चुकाने की सलाह दी जाती है
Personal Loan Na chukaye to लोन कंपनी आपको भेजेंगी नोटिस
अगर आप 1 या 2 महीने से ज्यादा पर्सनल लोन का भुगतान नहीं कर पाते तो पर्सनल लोन कंपनी आपको धमकी देगी और आपको नोटिस भी भेज सकती है जिसकी कीमत एक कागज के सामान है क्योंकि ये नोटिस किसी कोर्ट के तरफ से नही भेजा जाता है आपको बल्कि कंपनी बल्क में ये नोटिस किसी एडवोकेट के द्वारा भेजवाती है ताकि आप लोग डर के समय से भुगतान कर दो
लोन ऐप का Call Harassment बहुत होता है
दोस्तो अगर आप personal loan ka bhugtan samay se na kare to ये लोन कंपनी वाले आपको फोन लगा लगा के परेशान कर लेंगे ऐसे में लोग बहुत ज्यादा परेसान हो जाते है लेकिन इससे बचने के लिए आप अपने मोबाइल में ऐसी ऐप इंस्टाल कर सकते है जिससे unknown number ब्लॉक किया जा सके आपको इस तरह की उत्पीड़न न फेस करनी पड़े
Personal loan Na chukaye to : मेरे साथ क्या हुआ ?
आज पूरे 3 साल हो गए है कुछ पर्सनल लोन कम्पनी से लोन लिए हुए लेकिन आज तक न ही लीगल एक्शन हुआ है न ही जेल हुई है क्योंकि की ये जितनी भी लोन देने वाली कंपनी है ये कुछ ज्यादा कर नही सकती आपके साथ क्योंकि इनके लोन लेने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है सब पे कार्यवाही करने लगे तो कंपनी का नुकसान होगा
Personal loan na chukaye to RECOVERY एजेंट आ सकता है घर
कुछ लोन कंपनी जैसे की kissht App,Ring loan,Navi loan के रिकवरी एजेंट घर आते है लेकिन ज्यादातर लोन कंपनी के रिकवरी एजेंट घर भी नही आते है जैसे की kreditbee लोन ,Stashfin लोन ,Moneyview और भी बहुत सी लोन ऐप है
Kreditbee Loan App का लोन नहीं चुकाया तो क्या होगा
Thanks you sir motivation dene ke liye sar
tech website this techcryptodigest