जी हां दोस्तों यहां पर आरबीआई ने डिजिटल लैंडिंग ऐप के बढ़ते अपराधों को देखते हुए बहुत ही बड़े कदम उठाए हैं आज के इस पोस्ट में हम आपको आरबीआई के द्वारा जो सर्कुलर जारी किया गया है उसके बारे में आपको बताएंगे और आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आपको सर्कुलर को पढ़ सकते हो हिंदी और इंग्लिश भाषा दोनों मे
आखिर क्यों उठाना पड़ा RBI को ये कदम ?
दोस्तों यह आरबीआई को कदम इसलिए उठाना पड़ा है क्योंकि यहां पर हम सबको पता है कि यह लोग अपनी मनमानी बहुत ज्यादा करते थे यहां तक कि दोस्तों बिना कस्टमर के क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के बिना यहां पर खुद से यह लिमिट बढ़ा दी जाती थी जिसके बाद यहां पर कस्टमर इन के जाल में फंस जाता था और यहां पर अब आरबीआई ने शिकंजा कसा है और अब यहां पर कोई भी डिजिटल लोन ऐप अपने से किसी तरह से यहां पर किसी की भी लिमिट नहीं बढ़ा सकती है
दूसरा बड़ा कारण था दोस्तो third party app जो खुद repayment और disbursal का काम करती थी लेकिन इस पर भी आरबीआई ने सख्ती दिखाई है अब वो दिन दूर नही जब आरबीआई इन फर्जी लोन ऐप को जड़ से खत्म कर देगा
loan app के जाल से कैसे बाहर आए ?
दोस्तों अगर आप लोन ऐप के जाल से बाहर आना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इन लोगों ने भी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने में या फिर साइबर क्राइम पर करनी होगी और यहां पर साथी साथ में आपको अपने कोंटेक्ट वालों को यह समझाना होगा कि यह लो ने फर्जी हैं ऐसे करने से यहां पर फर्जी लोन एप या तो वसूली करना बंद कर देंगे या दो अपने आप को ही बंद कर देंगे तो आपको यह काम करना है नहीं तो यह लोन आप का तांडव क तरह चलता रहेगा और इसी तरह लोन एप को रोने वाले परेशान करते रहेंगे सभी को
fake loan app का भुगतान करे या नहीं ?
अगर आपको पता चल चुका है कि यह लोन एप 7 दिन वाली है तो आपको किस लोन एप का ₹1 का भी भुगतान करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह लो ने पूरी तरीके से फर्जी हैं और आपको यह जो पैसा देती हैं वह 1 तरीके से काला धन होता है तो ऐसे कैसे समय आपको किसी तरह की कालेधन को वापस नहीं करना है बल्कि इनकी शिकायत दर्ज करानी है और अगर आपको यह परेशान करते हैं तो यहां पर आप अपना नंबर बंद कर सकते हैं कुछ दिनों के लिए इससे वह खुद यहां पर कॉल करना बंद कर देंगे और आप बच जाएंगे