फर्जी लोन ऐप के बढ़ते हुए प्रकोप को देखकर भारत सरकार बहुत चिंतित थी अंत में भारत सरकार ने वो कदम उठा ही लिया जिसकी लोगो को हमेशा से जरूरत थी सभी 7 दिन की फर्जी लोन ऐप जो चाइना लिंक थी उनको हटाया जा चुका है कुछ ही ऐप हो सकता है बची है । अगर आप लोगो ने भी इन चाइनीज ऐप से लोन लिया है तो भुगतान करने की जरूरत नहीं है अब

आखिर क्यों हटाया गया : लोन ऐप को?
फर्जी लोन ऐप को हटाने के तो वैसे बहुत कारण थे उनमें से कुछ मुख्य कारण हम आज आपको बताएंगे पहला सबसे बड़ा कारण था लोंगो के डाटा हैक करके उनको परेशान करना इतना ही नहीं बल्कि ये लाेग कॉन्टैक्ट वालो और रिश्तेदारों को गंदी फोटो बना के भेजते थे इसके बहुत सारे youtuber ने भी आवाज उठाई जैसे फाइनेंस वाला ( Finance Wala ) YouTube channel जो की लोगों को हमेशा से जागरूक करते आए है
दूसरा बड़ा कारण इन लोन ऐप को हटाने का था की ये ऐप केवल 7 दिन का लोन प्रदान करती थी उसमे भी वो लोग 2400% की ब्याज वसूलते थे जिससे परेशान होके लोग और भी लोन ऐप से लोन लेते थे इससे ये एक फाइनेंशियल जाल में फस जाते थे ये कारनामा पिछले 5 सालों से चला आ रहा था जिसमे बहुत बड़ी कार्यवाही की गई है
क्या ऐसे लोन ऐप का भुगतान करना चाहिए ?
इसका उत्तर होगा बिल्कुल नही आपको इन लोन ऐप का एक रुपया का भी भुगतान नहीं करना चाहिए क्योंकि इन लोन ऐप ने अवैध तरीके से आपको काला धन दिया है, न ही ये कंपनी रजिस्टर्ड है और न ही कोई आरबीआई के नियम का पालन करती है इसलिए आपको ऐसे कंपनी का भुगतान अब नही करना चाहिए