Spread the love

फर्जी लोन ऐप के बढ़ते हुए प्रकोप को देखकर भारत सरकार बहुत चिंतित थी अंत में भारत सरकार ने वो कदम उठा ही लिया जिसकी लोगो को हमेशा से जरूरत थी सभी 7 दिन की फर्जी लोन ऐप जो चाइना लिंक थी उनको हटाया जा चुका है कुछ ही ऐप हो सकता है बची है । अगर आप लोगो ने भी इन चाइनीज ऐप से लोन लिया है तो भुगतान करने की जरूरत नहीं है अब

Loan app news
लोन ऐप न्यूज : 7 day loan app

आखिर क्यों हटाया गया : लोन ऐप को?

फर्जी लोन ऐप को हटाने के तो वैसे बहुत कारण थे उनमें से कुछ मुख्य कारण हम आज आपको बताएंगे पहला सबसे बड़ा कारण था लोंगो के डाटा हैक करके उनको परेशान करना इतना ही नहीं बल्कि ये लाेग कॉन्टैक्ट वालो और रिश्तेदारों को गंदी फोटो बना के भेजते थे इसके बहुत सारे youtuber ने भी आवाज उठाई जैसे फाइनेंस वाला ( Finance Wala ) YouTube channel जो की लोगों को हमेशा से जागरूक करते आए है

दूसरा बड़ा कारण इन लोन ऐप को हटाने का था की ये ऐप केवल 7 दिन का लोन प्रदान करती थी उसमे भी वो लोग 2400% की ब्याज वसूलते थे जिससे परेशान होके लोग और भी लोन ऐप से लोन लेते थे इससे ये एक फाइनेंशियल जाल में फस जाते थे ये कारनामा पिछले 5 सालों से चला आ रहा था जिसमे बहुत बड़ी कार्यवाही की गई है

क्या ऐसे लोन ऐप का भुगतान करना चाहिए ?

इसका उत्तर होगा बिल्कुल नही आपको इन लोन ऐप का एक रुपया का भी भुगतान नहीं करना चाहिए क्योंकि इन लोन ऐप ने अवैध तरीके से आपको काला धन दिया है, न ही ये कंपनी रजिस्टर्ड है और न ही कोई आरबीआई के नियम का पालन करती है इसलिए आपको ऐसे कंपनी का भुगतान अब नही करना चाहिए

अगर NBFC LOAN APP का भुगतान न करे तो क्या हो सकता है जानें? : क्लिक करे


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x