Sora open ai द्वारा बनाया गया एक प्रोग्राम है यह कैसे प्रोग्राम है जिसके द्वारा आपको सिर्फ लिखना है या आप कह सकते है कमांड देना है और कुछ ही second में आपके लिए वीडियो बना के ready कर देगा ये Sora Software जिसको open ai ने बनाया है यह वही कंपनी है जिसने Chatgpt जैसे क्रांतिकारी सॉफ्टवेयर भी बनाए है जिसने लोगो और बिज़नेस को बहुत आसान कर दिया है
Sora open ai (सोरा ए आई के फ़ायदे)
- इसके द्वारा आप चुटकियों में वीडियो बना सकते है
- इसके द्वारा आप movie भी बना सकते है
- कुछ prompt लिख के आप ai generated इमेज भी बना सकते है
- इसके द्वारा हर तरीका का content creation जैसे काम को किया जा सकता है
Sora (Open Ai ) को कैसे सीखें
सोरा (sora) एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पे आधारित तकनीक है जिसमे आप prompt की मदद से वीडियो बनाना सीख सकते है और आप पैसे भी खूब कमा सकते है अगर ये तकनीक आप सबसे पहले सीख लेते है तो क्योंकि जब कोई चीज नई होती है तो उसकी डिमांड बहत अधिक होती है इसलिए आपको नई तकनीक को सबसे पहले सीखना चाहिए