हैलो दोस्तो आज के इस पोस्ट में ना सिर्फ हम सिबिल स्कोर को सही करने के तरीके बताएंगे बल्कि आपको ऐसे तरीके बताएंगे अगर आपके सिबिल स्कोर में कोई गलत लोन दिख रहा तो उसको कैसे आप अपने सिबिल से हटवा सकते है। क्योंकि आज के समय में आपका क्रेडिट स्कोर (सिबिल स्कोर) अगर अच्छा हैं तो इमरजेंसी में आपको लोन तुरंत मिल जायेगा अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो कही से लोन लेने में बहुत दिक्कत आती है।आपको ये दिक्कत ना उठानी पड़े इसलिए हम आज के इस पोस्ट में पूरी तरह से बात करेंगे सिबिल स्कोर पर क्योंकि हर बैंक,एनबीएफसी,लोन देने वाली कंपनी लोन देने से पहले सिबिल स्कोर जरूर चेक करते है। सिबिल स्कोर देने वाली बहुत सी कंपनी है जिनमे transunion Cibil, Equifax,Crif,Experiene ये सब आपका क्रेडिट स्कोर देने वालीं कंपनियां है।
क्या है ? सिबिल स्कोर (क्रेडिट स्कोर)
सिबिल स्कोर एक संख्या है जो को 300-900 होता है कम क्रेडिट स्कोर का नंबर होता है लोन मिलने में दिक्कत होती है कुछ लोन देने वाली कंपनी अपना सिबिल स्कोर तय रखती है अगर आपका सिबिल का स्कोर 750 से ज्यादा है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है। पहले सिबिल स्कोर 24 महीने की रिपेमेंट History को देखते थे लेकिन कोविड 19 के चलते ये समय 36 महीने कर दिया गया था। सिबिल स्कोर बहुत सारे चीजों पर निर्भर करता है जिसके बारे में आगे हम बात करेंगे।भारत में सिबिल स्कोर देने वाली कुछ मुख्य कंपनी के बारे में जान लेते है जिनमे सबसे बड़ी और पुरानी है ट्रांस यूनियन सिबिल फिर उसके बाद CRIF,EQUIFAX, एक्सपेरियन जैसी कंपनी भी है।बड़े लोन जैसे होमलोन,बिजनेस लोन,बैंक लोन में ज्यादातर आपका ट्रांस यूनियन का क्रेडिट स्कोर देखा जाता है लेकिन अगर आपका लोन किसी ऐप से लिया गया है तो ये बाकी के सिबिल स्कोर को भी चेक करते है।
सिबिल स्कोर बढ़ाने के 5 टिप्स
1.समय से अपनी किश्तों का भुगतान
सिबिल स्कोर के काम होने का सबसे बड़ा कारण होता है की आप अगर किश्त के भुगतान में देरी करते हो या आपका ऑटो डेबिट फेल्ड हो जाता है तो उससे आपके सिबिल स्कोर में बहुत ही ज्यादा खराब होता है इससे बचने के लिए हमेशा आपको 2 दिन पहले ही किस्त बैंक अकाउंट में डलवा लेना है।जिससे बाउंसिंग का खतरा न हो और आज के समय तो बैंक एक महीने में बहुत बार ECS लगाते है और हर ECS FAILED होने में पेनल्टी लगाते है इसलिए हमेशा समय का ध्यान रखे।
2.बहुत सारे लोन लेने से बचें
जब भी आप कोई नए लोन के लिए आवेदन करते हो तो आपका सिबिल स्कोर उसमे में गिर जाता है और बहुत सारे छोटे लोन लेने की वजह से ये ज्यादा देखा आया है। अगर आप सिबिल स्कोर को अच्छा रखना चाहते है तो लंबे समयावधि वाला लोन ही ले और बड़ा लोन और अगर आप किसी के लोन के गैरंटर बनते हो तो उसकी वजह से भी आपका सिबिल स्कोर खराब होता है।
3.सही लोन का चुनाव करें
सही लोन का चुनाव करने का मतलब है की आप हमेशा सिक्योर्ड लोन ले कैसे की होमलोन ,कार लोन,बिजनेस लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट पे लोन इससे आपका सिबिल स्कोर खराब नही होता ज्यादा लेकिन अगर आप अनसिक्योर्ड लोन लेते है या फिर किसी लोन ऐप्स से लेते है तो उसमे भी कुछ पॉइंट्स आपका सिबिल स्कोर कम होता है।
4.क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से करे उपयोग
बहुत लोग के पास क्रेडिट कार्ड आते ही वो पूरी तरह से फ्री हो जाते है की उनके पास अब पैसा आ गया लेकिन अगर गलती से आप समय से रिपेमेट नहीं करते तो आपको बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हालाकि अगर आप क्रेडिट कार्ड का समझदारी से उपयोग करते है तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है।और क्रेडिट कार्ड में आपको 50 दिन का बिना ब्याज के पैसा भी मिल जाता है।
5.लोन ऐप से लोन लेने से बचें और सिबिल स्कोर बचाएं
हम अक्सर जल्दी बाजी के चक्कर में बैंक जाने की वजाय लोन ऐप्स से लोन लेना अच्छा समझते है लेकिन ये बहुत ही ज्यादा रिस्की है, क्योंकि इन लोन ऐप्स का समयावधि काफी कम होती है और ये सिबिल स्कोर में काफी बुरा प्रभाव डालती है।खास कर 7 और 15 दिन की लोन ऐप्स से अगर आपने लोन लिया तो आप बहुत बड़ी मुसीबत में फस सकते है क्योंकि हमने हाल में ही देखा है की लोगो के सिबिल स्कोर एक 15 दिन का लोन देने वाली कंपनी ने खराब कर दिया है।
सिबिल डिस्प्यूट्स कैसे डाले, सिबिल स्कोर सुधार करे
अक्सर बहुत सारे कारणों की वजह से सिबिल स्कोर काफी कम दिखता है उसकी बहुत सारी वजह हो सकती है बहुत लोगो का ऐसा लोन दिखाता है जो की उन्होंने कभी लिया ही नहीं या फिर उनका एड्रेस और पर्सनल डिटेल्स गलत दिखती है ऐसे बहुत सारे कारण हो सकते है। इसको कैसे सही करे इसके लिए हमने एक वीडियो बनाया था जिसको आप भी देख सकते है