Navi ka loan nahi chukaye to : तो क्या होगा ये सवाल हमारे पास हमेशा आता है जब हम किसी वजह से लोन ऐप का पेमेंट समय से नही कर पाते है लेकिन आज इस पोस्ट में आपके इस सवाल का जवाब मिलेगा और किसी तरह का संदेश नही बचेगा नवी लोन कम्पनी से जुड़ा हुआ, सबसे पहले हम Navi loan app को समझेंगे की ये कम्पनी आरबीआई रजिस्टर्ड है या नही ?

Navi Loan Not paid
Navi loan not paid

Navi loan भुगतान हमे समय से क्यों करना चाहिए ? सबसे पहले ये जानें

दोस्तों सबसे पहले तो आपको ये समझना चाहिए कि हमें navi loan का भुगतान समय से क्यों करना चाहिए तो इसका उतर होगा की क्योंकि नवी लोन कम्पनी एक आरबीआई से Approved NBFC रजिस्टर्ड कम्पनी है , इसका मतलब ये कंपनी जब भी आपको लोन देती है तो ये आपके लोन की रिपोर्टिंग सिबिल में करती है, जिससे आपका अब ऑनलाइन रिकॉर्ड बन गया है, कही पे भी जब अपना पैन कार्ड लगाएंगे तो ये लोन दिखेगा

और अगर आपने सभी लोन किश्तों का भुगतान समय से किया है तो भविष्य में आपको बड़ा लोन कम ब्याज दर के साथ मिलेगा बिना किसी झिकझिक के इसलिए समय से भुगतान जरूरी है

सही LOAN COMPANY से लोन लेना चाहते है तो क्लिक करें

क्या होगा ? अगर navi loan ka loan na bhare to ?

  • सबसे पहले तो जैसे ही आपकी एक emi भी बाउंस होती है तो इसकी रिपोर्टिंग सिबिल के पास जाती है जिसके वजह से आपका सिबिल कम हो जाता है लेकिन अगर आप अपनी emi, 3 महीने तक नहीं भरते तो आपको डिफॉल्टर बना दिया जाता है जिसके वजह से आपको आगे लोन मिलने में दिक्कत होती है
  • Navi loan और कुछ एनबीएफसी लोन कंपनी आपके घर रिकवरी एजेंट भेज सकते है हालांकि सब लोन ऐप के recovery agent घर नही आते है
  • बार बार कॉल और मैसेज आयेगा जिससे आप परेशान हो सकते है और धमकी का भी समाना करना पड़ सकता है

क्या navi loan app वाले कोर्ट केस करते है ?

हालांकि इन लोन ऐप को भी आरबीआई ने कुछ अधिकार दिए है लेकिन ज्यादातर तर देखा गया की ये लोन कंपनी कोर्ट में नही जाती है क्योंकि इसमें नुकसान केवल लोन ऐप का है, हां लेकिन ये देखा गया है की लोन ऐप वाले आपको किसी एडवोकेट फर्म के द्वारा नोटिस भेजते है जिससे की आप डर के लोन का भुगतान कर दे लेकिन इससे कोई घबराने वाली बात नही है बिलकुल भी निडर होके समाना करे आपके पास अब अगर पैसा नही है आपने लोन लिया है कोई क्राइम नही किया है

Navi ka loan nahi chukaye to पुलिस आ सकती है?

इसका उत्तर है, बिलकुल भी नही लोन कंपनी और पुलिस का आपस में कोई लेना देना नही है क्योंकि पुलिस को ये अधिकार ही प्राप्त नहीं है की बिना कोर्ट आदेश के आपके ऊपर कार्यवाही कर सके इस लिए टेंशन बिल्कुल न ले अक्सर ये लोन कंपनी इसी बात से डराते की आपके ऊपर एफआईआर होगी लेकिन ऐसा कुछ नही होता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x